आठवें वेतन आयोग पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बीएनएस द्वारा शासन ने मांगे सुझाव

By Jaswant Singh

Published on:

कृपया भारत सरकार के पत्र संख्या-D.O. No. 01-01/2025-E.III(A) दिनांक 17.01.2025
(प्रति संलग्न) का अवलोकन करने का कष्ट करें जिसके द्वारा 8वें केन्द्रीय वेतन आयोग के गठन के परिप्रेक्ष्य में राज्य सरकार का सुझाव दिनांक 15.02.2025 तक उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गयी है। अतः आपसे अनुरोध है

कि कृपया 8वें केन्द्रीय वेतन आयोग के संबंध में अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिनांक 14.02.2025 तक वित (वेतन आयोग) अनुभाग-2 के ईमेल आई०डी०[email protected] के साथ ही हार्डकापी में भी उपलब्ध कराने का कष्ट करें जिससे कि भारत सरकार के उक्त पत्र दिनांक 17.01.2025 के क्रम में आवश्यक सुझाव भारत सरकार को ससमय उपलब्ध कराया जा सके।

1001434184

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```