आपको यह बीमारी है…’, डॉक्टर की बात सुन रात भर रोया शिक्षक; सुबह कर लिया यह काम
मुरादाबाद के मझोला थानाक्षेत्र खुशहालपुर सिद्धार्थ नगर में शिक्षक Teacher सुधांशु राज (35) को डॉक्टर ने बोन टीबी TV होने की जानकारी information दी तो वह रात भर रोते रहे और सोमवार Monday की सुबह उन्होंने फंदे से लटक कर जान दी। पिता का कहना है कि रीढ़ में दर्द होने पर वह बेटे को रविवार की शाम डॉक्टर के पास ले गए थे।सूचना information मिलने पर पुलिस Police मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम भी बुला ली। सोमवार Monday की शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लटकने से मौत होने की पुष्टि हुई है।राज कुमार ने बताया कि उनके छोटे बेटे सुधांशु राज ने एमसीए किया था और वह हापुड़ स्थित गोयलका इंटर कालेज में शिक्षक teacher थे। उन्हें 15 दिन से रीढ़ की हड्डी में दर्द हो रहा था। दिल्ली रोड स्थित अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था लेकिन आराम नहीं मिला।
रविवार की शाम वह अपने बेटे को सिविल लाइंस स्थित निजी अस्पताल में ले गए और डॉक्टर Doctor से चेकअप कराया था। इस दौरान डॉक्टर doctor ने उन्हें बोन टीबी होने की जानकारी information दे दी थी। घर आने के बाद सुधांशु रात भर रोते रहे। राजकुमार ने बेटे को बहुत समझाया लेकिन सुधांशु शांत नहीं हुए।
घर वालों ने समझा-बुझाकर किसी तरह खाना खिलाया। इसके बाद सभी लोग सो गए थे। सोमवार Monday सुबह करीब 8 बजे राज कुमार और उनकी पत्नी मालती दूध लेने चले गए थे। घर पर सुधांशु ही थे। दूध milk लेकर जब दोनों वापस आए तो सुधांशु नजर नहीं आए।
मोबाइल mobile पर कॉल call की गई लेकिन कॉल Call रिसीव नहीं हुई। दोपहर करीब 12 बजे राज कुमार अपने बराबर वाले मकान में गए तो उन्होंने देखा कि सुधांशु जीने की रेलिंग से शाल के सहारे लटके हुए थे।
शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग आ गए और सुधांशु को नीचे उतारा गया लेकिन तब तक सुधांशु की मौत हो चुकी थी। सूचना information मिलने पर पुलिस Police मौके पर पहुंच गई और फोरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल की। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट report में लटकने से मौत होने की पुष्टि हुई है।