1.25 लाख अभिभावकों के खाते में भेजी जाएगी DBT

By Jaswant Singh

Published on:

1.25 लाख अभिभावकों के खाते में भेजी जाएगी DBT

भदोही: जिले के परिषदीय विद्यालयों vidalaya में अध्ययनरत 1.25 लाख Lakh बच्चों को नि:शुल्क ड्रेस, बैग, जूता, मोजा के लिए 1200-1200 रुपये rupye की धनराशि जल्द मिलेगी। डॉटा सत्यापन पूरा होने के बाद अब विभाग vibhag शासन से पैसा मिलने का इंतजार कर रहा है।माना जा रहा है कि 10 से 20 मई May के मध्य पहले चरण का पैसा अभिभावकों के खाते में आ जाएगा।

ये भी पढ़ें 👉 स्कूलों में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों छात्रों को लगानी होगी ऑनलाइन हाजिरी

ये भी पढ़ें 👉 लेट आने पर डांटने लगी टीचर, फिर बच्चे ने दिया ऐसा जवाब सबके तोते उड़ गए | देखें वायरल वीडियो

जिले में 885 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय हैं। इसमें डेढ़ लाख बच्चे पंजीकृत हैं। स्कूल चलो अभियान school chalo abhiyan के तहत अब तक करीब 12 हजार नए बच्चों का प्रवेश लिया गया है। इसके अलावा दूसरी, तीसरी, चौथी, पांचवीं से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों का डॉटा पहले से फीड है। आंकड़ों के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के पोर्टल Portal पर एक लाख 25 हजार प्रोन्नत बच्चों का डाटा अपलोड किया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि 1 अप्रैल से सत्यापन का काम चल रहा है। अब तक सवा लाख बच्चों का सत्यापन पूरा कर लिया गया है। जल्द ही शासन से बच्चों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी DBT की राशि भेजी जाएगी। जिन बच्चों का आधार नंबर अभी तक नहीं मिला है उनका पैसा आने में विलंब होगा। बताया कि 20 मई से गर्मी Garmi की छुट्टी Holiday हो जाएगी।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```