आज से खुलेंगे परिषदीय स्कूल

By Jaswant Singh

Published on:

आज से खुलेंगे परिषदीय स्कूल

ग्रीष्मावकाश के बाद सोमवार को सभी परिषदीय विद्यालय खुल रहे हैं। शिक्षकों को विद्यालय समय से पहुंचने के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं बच्चे एक जुलाई से स्कूल पहुंचेंगे। तब तक शिक्षकों को नए सत्र की पढ़ाई की तैयारियां कराने के लिए कहा गया है। इसके अलावा विद्यालय से जुड़े जो भी काम अधूरे हैं उनको समय से पूरा कराना होगा। अधिकारियों ने बताया कि विद्यालय का संचालन पहले की तरह से सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक होगा। 

ये भी पढ़ें 👉 उ0प्र0 में प्रचण्ड गर्मी के कारण बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को 16 जून से विद्यालय पर उपस्थित रहकर विद्यालयी कार्य सम्पादित करने का सचिव बेसिक शिक्षा परिषद का निर्देश को वापस लिए जाने के सन्दर्भ में।

लखनऊ के बीएसए राम प्रवेश ने कहा कि शहर के सभी 1618 परिषदीय विद्यालयों को समय से खोलने के आदेश जारी किए गए हैं। खंड शिक्षा अधिकारियों को निरीक्षण करने के लिए कहा गया है।

अभिभावक कराएं नामांकन

बच्चों की नामांकन प्रक्रिया भी शुरू करने के निर्देश शिक्षकों को दिए गए हैं। बीएसए ने बताया कि जिन विद्यालयों में नामांकन संख्या शून्य है, उनकी समीक्षा की जा रही है। अभिभावक बच्चों का प्रवेश दिलाने के लिए स्कूल जा सकते हैं। स्कूल न खुला मिले तो विभाग को सूचित करें।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```