आधार न होने पर बच्चों को प्रवेश से नहीं रोकेंगे शिक्षक

By Jaswant Singh

Published on:

आधार न होने पर बच्चों को प्रवेश से नहीं रोकेंगे शिक्षक

शैक्षिक सत्र 2025-26 में जिन बच्चों के पास आधार कार्ड नहीं है, उन्हें प्रवेश से नहीं रोका जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA प्रवीण कुमार तिवारी के मुताबिक, अभिभावकों से सूचना मिली है कि बच्चों की नामांकन या प्रवेश की न्यूनतम आयु पूरी करने के बावजूद आधार नामांकन न होने के कारण कुछ प्रधानाध्यापक बच्चों का प्रवेश नहीं कर रहे हैं।ऐसे में बीएसए BSA ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों BEO को निर्देश दिए हैं कि निर्देशित किया है कि प्रवेश की न्यूनतम आयु पूरी करने वाले बच्चों का प्रवेश आयुसंगत कक्षा में कराना सुनिश्चित करें।

Primary Ka Master 5

आधार नामांकन न होने के आधार पर किसी बच्चे का प्रवेश किसी सूरत में न रोका जाए। ऐसे किसी प्रकरण की जानकारी information होने पर संबंधित प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक headmaster तथा स्कूल के सभी स्टॉफ के खिलाफ कठोर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। साथ ही स्कूल चलो अभियान school chalo abhiyan के तहत अपने क्षेत्र के शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों vidalaya में कराने तथा नामांकित छात्र-छात्राओं का विवरण प्रतिदिन शाम 4 बजे तक गूगल शीट पर उपलब्ध कराएं।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```