बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से मिला शिक्षामित्रों का संगठन, जानिए क्या बातचीत हुई और क्या कहा मंत्री जी ने?

By Jaswant Singh

Published on:

बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से मिला शिक्षामित्रों का संगठन, जानिए क्या बातचीत हुई और क्या कहा मंत्री जी ने?

लखनऊ: उत्तर प्रदेश UPप्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह से विधानसभा स्थित कार्यालय में मुलाकात की। संगठन के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार ने बताया कि मंत्री से प्रदेश के शिक्षामित्रों shikshamitrao के मानदेय को महंगाई के अनुरूप बढ़ाने, शिक्षामित्रों shikshamitrao के मूल विद्यालय वापसी, महिला शिक्षामित्रों shikshamitrao को अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, शिक्षामित्रों shikshamitrao को मेडिकल अवकाश देने, आयुष्मान कार्ड बनाने व समर कैंप में कार्य करने वाले शिक्षामित्रों shikshamitrao व अनुदेशकों के बकाया मानदेय mandey का जल्द भुगतान के सम्बंध में वार्ता की।

बेसिक शिक्षा मंत्री basic shiksha mantri ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा को शिक्षामित्रों shikshamitrao का स्थानांतरण आदेश एवं समर कैंप summer camp का मानदेय mandey जल्द से जारी करने के निर्देश दिए। वार्ता में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला, जिला अध्यक्ष वाराणसी अजय सिंह, उपाध्यक्ष तेजभान सिंह, जिला अध्यक्ष लखनऊ हरनाम सिंह व स्वराज लोधी मौजूद रहे।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```