विद्यालय परिसर में बच्चों से झाड़ू लगवा रहे गुरुजी, BSA सर ने दिया यह स्पष्टीकरण

विद्यालय परिसर में बच्चों से झाड़ू लगवा रहे गुरुजी, BSA सर ने दिया यह स्पष्टीकरण

बाराबंकी। सोशल मीडिया social media पर प्राथमिक विद्यालय vidyalaya बड्डूपुर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक परिषदीय विद्यालय में बच्चे परिसर में झाड़ू लगा रहे हैं।इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA संतोष कुमार देव पांडेय ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्कूल school में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं, अभिभावक व अध्यापक विद्यालय vidyalaya परिसर में साफ-सफाई कर सकते हैं।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join