आंगनबाड़ी केंद्रों में तैनात होंगे एजुकेटर, तैनाती की प्रक्रिया तेज, पढ़िए सूचना
परिषदीय स्कूलों school के साथ ही अब बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के जिम्मे आंगनबाड़ी की कक्षाओं का संचालन होगा। इसके लिए विद्यालय vidyalaya में संचालित केंद्रों पर एजुकेटर की तैनाती की जाएगी। पहले चरण में 108 एजुकेटर तैनात किए जाएंगेजिले के 95 विद्यालय vidyalaya ऐसे हैं जिनका विलय हुआ है।
ये भी पढ़ें 👉 वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों का मानदेय प्रबंध तंत्र ही देगा
ये भी पढ़ें 👉 सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल होगी या नहीं, केन्द्र सरकार ने लोकसभा में दिया यह लिखित जवाब
इसके साथ ही कुछ केंद्र ऐसे हैं जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तैनात नहीं है। इन सभी केंद्रों में अब एजुकेटर educators तैनात होंगे। एजुकेटर educators छोटे बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा की ओर मोड़ने का प्रयास करेंगा। जिले में 1775 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इनमें 1100 केंद्र कोलोकेटेड (प्राथमिक विद्यालय के अंदर ) हैं। नई व्यवस्था में विलय के बाद खाली हुए 95 विद्यालयों vidyalaya में बाल वाटिका का संचालन होगा। यह संचालन एजुकेटर करेंगे।
यह होंगे एजुकेटर के कार्य
एजुकेटर educators का काम 3 से छह साल के बच्चों को औपचारिक शिक्षा के लिए तैयार करना है। इन बच्चों को भौतिक, मानसिक, सामाजिक व अकादमिक विकास को गति देने के अलावा आंगनबाड़ी के कार्य में सहयोग करना होगा। एजुकेटर educators निपुण भारत मिशन को ध्यान में रखते हुए कार्य करेंगे। इसके अलावा खेल, नाटकए पिकनिक व क्षेत्र भ्रमण आदि की योजना Yojna बनाते हुए अन्य विभागों के सहयोग से काम करेंगे।
एजुकेटर educators आंगनबाड़ी व बाल वाटिका के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का काम करेंगे। जिले में 108 एजुकेटर educators की भर्ती होनी है। इसकी प्रक्रिया चल रहा है। जल्द ही निविदा निकालकर भर्ती पूरी कर ली जाएगी। – डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा, BSA