बच्चों से गाड़ी धुलवाने वाला प्रधानाध्यापक निलंबित, जांच में आरोप साबित

By Jaswant Singh

Published on:

बच्चों से गाड़ी धुलवाने वाला प्रधानाध्यापक निलंबित, जांच में आरोप साबित

बागपत। हिसावदा गांव के संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों गाड़ी धुलवाने वाले प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार को निलंबित कर दिया गया है। उसका वीडियो भी सामने आया। इसकी जांच कराने के बाद बीएसए गीता चौधरी ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर लुहारा के प्राथमिक विद्यालय नंबर दो से संबद्ध कर दिया।

हिसावदा के संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार खोबा छात्रों से अपना निजी कार्य कराते थे और उनकी शिक्षा पर ध्यान नहीं दे रहे थे। बच्चों से स्कूल में गाड़ी धुलवाई जाती थी। इसकी सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो गई। इसके अलावा भी कई आरोप लगाए गए थे। इसकी जांच कराई गई तो प्रधानाध्यापक पर लगे आरोप सही मिले।

उनको गरीब बच्चों से शिक्षा का अधिकार छीनने, बच्चों से गाड़ी धुलवाने, शौचालय की सफाई कराना, बरसात में बच्चों से विद्यालय की छत साफ कराने, विभागीय आदेशों का उल्लंघन करने का दोषी मानते हुए बीएसए गीता चौधरी ने निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जांच पूरी होने तक निलंबित प्रधानाध्यापक को लुहारा गांव के प्राथमिक विद्यालय नंबर दो से संबद्ध कर दिया गया है। जांच बागपत खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```