Viral Video: क्यों नहीं चलाना चाहिए मोबाइल फोन? टीचर के इस सवाल का बच्चों ने दिया गजब जवाब, देखें वायरल वीडियो
स्मार्टफोन smartphone जिसका हर कोई आदी है. बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़ों तक के हाथ में फोन Phone देखने को मिलता है. टेंशन tension की बात तो ये है कि बच्चों में फोन की लत समय के साथ बढ़ती जा रही है.भले ही वो पढ़ाई के नाम पर हो, PUBG जैसे गेम को खेलने या यूट्यूब पर घंटों तक काटून वीडियो video या कोई शो देखना हो, किसी न किसी वजह से बच्चों के हाथ में फोन Phone देखा जा रहा है जो कि सही नहीं है
जरूरी है बच्चों को फोन इस्तेमाल करने के साइड इफेक्ट्स पता हो. माता-पिता ध्यान रखें कि वो बच्चों को फोन phone न चलाने का ऐसा कारण बता दें कि फोन से दूरी ही बना ले. न समझ आए तो कुछ ऐसा बता दें जो वायरल वीडियो Viral video में बच्चे जानते हैं.
नीचे लिंक पर क्लिक करके वीडियो देखे
👇👇👇👇👇
View this post on Instagram
जी हां, सोशल मीडिया social media पर एक वीडियो वायरल Viral हो रहा है जिसमें बच्चों से टीचर teacher ने सवाल किया कि ‘क्यों हमें फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए’ इस सवाल का जवाब बच्चों ने कुछ ऐसा दिया कि वो खुद हैरान रह गई. क्लास Class रूम में सभी छोटे-छोटे बच्चों के बीच से अंतरंग से जवाब सुनने को मिले.