फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे नौकरी कर रहे शिक्षक की सेवा समाप्त, पढ़िए पूरा मामला
अमरोहा: फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्रों Document के सहारे नौकरी कर रहे एक शिक्षक की बीएसए BSA ने सेवा समाप्त करते हुए बीईओ BEO को रिपोर्ट Report दर्ज कर वेतन रिकवरी करने के निर्देश जारी किए हैं। जोया के प्राथमिक विद्यालय सिबौरा में रियाजुल हसन की बतौर प्रधानाध्यापक headmaster के रूप में तैनाती थी।
उनके पूर्व मध्यमा व उत्तर मध्यता के प्रमाणपत्र फर्जी पाए जाने पर दिसंबर 2015 में तत्कालीन बीएसए BSA ने उनकी सेवा समाप्त कर दी थी। बीएसए BSA के आदेश के खिलाफ रियाजुल हसन से हाईकोर्ट HC से स्टे प्राप्त कर लिया था लेकिन बाद में हाईकोर्ट HC द्वारा स्टे के आदेश को रद्द कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें 👉 UP मौसम अपडेट: हो जाएं सावधान! 2 से 6 अगस्त तक इन जिलों में होगी झमाझम बरसात, बिगड़ेगा मौसम का मिज़ाज
इस पर शिक्षक teacher ने फिर स कोर्ट की शरण ली लेकिन कोर्ट ने सेवा समाप्ति के आदेश को यथावत रखने के आदेश दिए थे। इसके बाद बीएसए BSA डॉ. मोनिका ने रियाजुल हसन की सेवा समाप्त कर दी है। ही बीईओ BEO को उक्त शिक्षक के विरुद्ध रिपोर्ट Report दर्ज कर वेतन रिकवरी के निर्देश भी दिए हैं। बीएसए BSA ने बताया कि शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी गई है। मामले में जरूरी कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।