UP Weather Alert: यूपी के 23 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, अगले 48 घंटे बेहद अहम
यूपी में मानसून की सक्रियता बढ़ गई है। मौसम विभाग ने 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कुछ स्थानों पर अत्यधिक वर्षा हो सकती है। 36 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ वज्रपात का खतरा भी जताया गया है। यूपी में एक बार फिर मानूसन सक्रिय हो गया है। मौसम की परिस्थितियां बारिश के अनुकूल हैं। मानसून अवदाब पश्चिमी मध्य प्रदेश में पहुंचकर कमजोर पड़ा। साथ ही निम्नदाब में बदल गया। मानसून की ट्रफ लाइन उत्तर की ओर खिसक गई है। ऐसे में मौसम विभाग ने कानपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर सहित 23 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें 👉 August school Holiday list: जानिए अगस्त के महीने में कितने दिन रहेगा स्कूलों में अवकाश
UP Weather Alert Today
इसके अलावा लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद समेत चार दर्जन शहरों में हल्की से मध्यम बारिश के बीच बिजली गिरने का खतरा है। इस दौरान तेज हवा भी चल सकती है। अमौसी स्थित मौसम मुख्यालय के वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश में भारी वर्षा के साथ कहीं कहीं बहुत भारी वर्षा के आसार हैं। इसके बाद 29 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। 30 जुलाई के बाद मानसून की ट्रफ लाइन उत्तर की ओर खिसकने से तराई इलाकों में भारी वर्षा होगी।
इन जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना
बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में।
इन जिलों में बारिश के साथ बिजली गिर सकती है
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में।
तिगरी गंगा का जलस्तर15 सेमी बढ़ा , फिर बाढ़ के हालात
गजरौला (अमरोहा)। बिजनौर बैराज से 42302 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद सोमवार को तिगरी गंगा का जलस्तर 15 सेमी बढ़ गया। बाढ़ खंड के रिकार्ड में गंगा का जलस्तर 200 सेमी दर्ज किया गया। खादर क्षेत्र में एक बार फिर से बाढ़ के हालात बनने लगे हैं।
तिगरी गंगा का जलस्तर सोमवार को 200 सेमी पर पहुंच गया। इसके पहले रविवार को जलस्तर 199.85 सेमी दर्ज किया गया था। सोमवार को 15 सेमी जलस्तर बढ़ने पर खादर क्षेत्र में एक बार फिर से बाढ़ के हालात बन गए। इसके पहले रविवार को जलस्तर घटने पर कुछ राहत मिली थी। वहीं अब फिर से कई खेतों में पानी भर गया है। शीशोवाली, दारानगर, ढाकोवाली समेत कई गांवों के आसपास बाढ़ के हालात बन गए हैं। टूटे अस्थायी बांध की वजह से पानी गांवों की तरफ जाने लगा है। हालांकि अभी गांव काफी दूरी पर हैं लेकिन खेतों में लोग ट्यूब के सहारे ही जा पा रहे हैं। गांव ओसीता जगदेपुर के आसपास कई खेतों में पानी भरा है। किसानों को फसलों के नष्ट होने का अंदेशा बना है। इस बावत जेई बाढ़ खंड सुभाष कुमार ने बताया कि जलस्तर में लगातार उतार चढ़ाव आ रहा है। हालांकि फिलहाल गंगा खतरे के निशान से काफी दूर है।