Shikshamitra News : शिक्षामित्रों के स्थायीकरण और पुरानी पेंशन की मांग उठी, आंदोलन का एलान
लखनऊ: उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh बीटीसी शिक्षक संघ teacher sangh की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक meeting में शिक्षकों और शिक्षामित्रों से जुड़ी समस्याओं, संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई। रविवार को दारुलशफा में आयोजित इस प्रदेश स्तरीय बैठक meeting में पदाधिकारियों ने साफ शब्दों में कहा कि प्राथमिक शिक्षा की अनदेखी और शिक्षकों की उपेक्षा अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।शिक्षामित्र shikshamitra प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ हैं। सरकार को नई सेवा नियमावली बनाकर शिक्षामित्रों shikshamitro को स्थायी करने की दिशा में ठोस कदम उठाना चाहिए।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव Anil yadav ने 1 अगस्त को पुरानी पेंशन old pension बहाली की मांग को लेकर अटेवा द्वारा आयोजित आंदोलन का समर्थन किया। साथ ही पांच अगस्त से 31 अगस्त तक प्रदेश भर के सभी जिलों में ब्लाक स्तर पर बैठकें meeting आयोजित कर शिक्षकों और शिक्षामित्रों shikshamitro की समस्याएं चिन्हित करने के लिए कहा, ताकि उस पर कार्रवाई के लिए ठोस रणनीति बनाई जा सके।
प्रदेश महामंत्री संदीप दत्त ने कहा कि शिक्षा मित्रों shikshamitro और अनुदेशकों को जो मानदेय mandey मिल रहा है, वह मौजूदा महंगाई के दौर में बेहद अपर्याप्त है। इससे उनका जीवनयापन करना कठिन होता जा रहा है।
बैठक meeting में अन्य पदाधिकारियों ने भी सरकार से शिक्षक हित में ठोस और समयबद्ध पहल की मांग करते हुए चेताया कि यदि मांगों की अनदेखी की गई तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।