नशे में स्कूल पहुंचे प्रधानाध्यापक निलंबित, पढ़िए सूचना
अम्बेडकरनगर: बाबू भगवान लाल आदर्श इंटर काॅलेज, पेठिया में 16 जुलाई July को नशे की हालत में स्कूल पहुंचे शिक्षक को बीएसए BSA ने जांच के बाद निलंबित कर दिया है। शिक्षक रवींद्र सिंह भियांव स्थित प्राथमिक विद्यालय vidalaya दौलताबाद दक्षिणी में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे।खंड शिक्षाधिकारी BEO भियांव विवेक द्विवेदी ने 23 जुलाई July को जांच की रिपोर्ट सौंपी। इसके बाद बीएसए BSA ने रवींद्र को निलंबित कर दिया।
ये भी पढ़ें 👉 सरकारी टीचर से क्यों रगडवाई गई नाक? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह कैसा वीडियो
निलंबन के बाद जांच आख्या के आधार पर अकबरपुर खंड शिक्षाधिकारी BEO हिमांशु मिश्रा को आरोप पत्र तैयार करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। प्रभारी बीएसए BSA प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपी शिक्षक teacher पर विभागीय फाइलों व पत्रिकाओं से छेड़छाड़ करने व मना करने पर कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप था।