Shikshamitra News : समायोजन रद के बाद से शिक्षामित्रों के मानदेय में नहीं हुई वृद्धि
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश UP प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री CM के नाम राजस्व अधिकारी ध्रुव शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष अनुराग मिश्र के नेतृत्व में शिक्षामित्रों shikshamitro का प्रतिनिधिमंडल कलक्ट्रेट पहुंचा।जिलाध्यक्ष ने कहा कि परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों vidalaya में बीते 25 वर्षों year से शिक्षामित्र शिक्षण कार्य कर रहे हैं।
लेकिन मानदेय mandey पर्याप्त नहीं दिया जा रहा। वहीं शिक्षामित्रों shikshamitro के एक अन्य संगठन ने काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया। ज्ञापन में कहा गया कि 25 जुलाई 2017 को शिक्षामित्रों shikshamitro का समायोजन रद होने के बाद से शिक्षामित्रों shikshamitro की स्थिति अत्यधिक खराब हो गई है। बीते आठ वर्षों year में लगभग 24 हजार रुपये शिक्षकों teacher को महंगाई वृद्धि का लाभ दिया गया।
लेकिन शिक्षामित्रों shikshamitro के मानदेय mandey नहीं बढ़ाया गया। सिर्फ 10 हजार रुपये के अल्प मानदेय mandey में शिक्षण कार्य कर रहे हैं। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई, वृद्ध माता-पिता की दवाई आदि का खर्च न वहन कर पाने से शिक्षामित्र अवसाद में हैं।
शिक्षामित्रों shikshamitro की दयनीय दशा को देखते हुए सहानुभूति पूर्व विचार किया जाए। महिला शिक्षामित्रों shikshamitro को विवाह के बाद उनके ससुराल के विद्यालय vidalaya में समायोजित किए जाने के आदेश का पालन कराया जाए। शिक्षामित्रों को ईपीएफ योजना yojna में शामिल किया जाए। आयुष्मान भारत योजना yojna में शामिल कर मेडिकल सुविधा प्रदान की जाए। शिक्षामित्रों shikshamitro को शिक्षक की तरह वेतन और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएं। इस मौके पर महिला जिला उपाध्यक्ष सीमा पाल, रीना राजपूत, सुशील कुमार, हरवीर सिंह, मुनेश कुमार, राजेश कुमार मिश्र, अभिषेक दुबे, महेश राजपूत आदि मौजूद रहे। शिक्षामित्रों ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य।