UP Rain Update : उत्तर प्रदेश में अगले 7 दिनों तक होगी भारी बारिश, जानें अन्य राज्यों का भी हाल

By Jaswant Singh

Published on:

UP Rain Update : उत्तर प्रदेश में अगले 7 दिनों तक होगी भारी बारिश, जानें अन्य राज्यों का भी हाल

उत्तर प्रदेश Uttar pradesh में अगले सात दिनों तक भारी बारिश Rain का अलर्ट Alert जारी किया गया है। इसके साथ ही, तटीय पश्चिम बंगाल और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में 25 जुलाई, विदर्भ, छत्तीसगढ़, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों, 26 और 27 जुलाई को पश्चिम मध्य प्रदेश, 26 को पूर्वी मध्य प्रदेश, 27 को पूर्वी राजस्थान में अत्यधिक भारी बारिश Rain होने वाली है।इसके अलावा, अगले चार से पांच दिनों day’s के दौरान मध्य और पूर्वी भारत Bharat और पश्चिमी तट और आसपास के घाट इलाकों में मॉनसून mansoon की स्थिति सक्रिय रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें 👉 मेरे पापा पुलिस में है… 🤣 टीचर के डांटने पर मासूम से लिटिल डॉन ने दी धमकी, देखकर लोग बोले- पक्का बैकबेंचर है, देखें वायरल वीडियो

पूर्व और मध्य भारत Bharat की बात करें तो अत्यधिक भारी बारिश 25 जुलाई July को ओडिशा, झारखंड, गंगा के मैदानी इलाकों पश्चिम बंगाल में, 25 व 26 जुलाई July को विदर्भ, छत्तीसगढ़ में, 26 व 27 जुलाई को पश्चिमी मध्य प्रदेश, 26 जुलाई को पूर्वी मध्य प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर होने वाली है। इसके अलावा, भारी से बहुत भारी बारिश Rain मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गंगा के मैदानी इलाकों, झारखंड में 25-30 जुलाई, बिहार में 25-30 जुलाई, सिक्किम में 25 से 28 जुलाई, बिहार में 25-30 जुलाई July तक होने वाली है।

दक्षिण भारत की बात करें तो 25 जुलाई July को तटीय कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश Rain होने वाली है। इसके अलावा, केरल, माहे, तटीय कर्नाटक में 25 जुलाई से 29 जुलाई July तक, दक्षिण कर्नाटक में 25-27 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश Rain होगी। तमिलनाडु, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में 25-27 जुलाई तक भारी बारिश होगी। 

वहीं, उत्तर पश्चिम भारत Bharat की बात करें तो 27 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश Rain होगी। राजस्थान में 26, 28 और 29 जुलाई, उत्तराखंड में 27 और 28 जुलाई, पश्चिमी उत्तर प्रदेश UP में 28 जुलाई को बहुत भारी बारिश Rain होगी। जम्मू कश्मीर में 29 से 31 जुलाई तक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश में 25-31 जुलाई तक, हरियाणा में 27 से 29 जुलाई तक, पश्चिमी राजस्थान में 27 से 30 जुलाई तक भारी बरसात का अलर्ट Alert जारी किया गया है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```