बड़ी खबर : योगी सरकार का बड़ा फैसला,अब 16 हजार रुपए प्रतिमाह होगा इन कर्मचारियों का न्यूनतम मानदेय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश UP आउटसोर्स सेवा निगम (यूपीकास) का गठन हो जाने के बाद सरकारी विभागों vibhag में तैनात आउटसोर्स कार्मिकों outsourcing karmchariyon के वेतन vetan में अच्छा खासा इजाफा होना तय है। निगम बन जाने पर आउटसोर्स कार्मिकों outsourcing karmchariyon का न्यूनतम मानदेय 16 हजार रुपये rupye महीने होगा।आउटसोर्स कार्मिकों का न्यूनतम मानदेय 16 हजार रुपये महीने किए जाने की जानकारी information मंगलवार को कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान मंत्री अनिल राजभर ने दी। उन्होंने कहा कि निगम का गठन जल्द करने की तैयारी है।
ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों के स्थाईकरण के लिए बीजेपी नेता ने मुख्यमंत्री योगी को लिखा लैटर
गौरतलब है कि 4 जुलाई को मुख्यमंत्री CM योगी आदित्यनाथ ने उच्चस्तरीय बैठक में यूपीकास के गठन को मंजूरी दी थी। जिसमें तय किया गया था कि हर महीने mahine की पांच तारीख तक आउटसोर्स कार्मिकों outsourcing karmchariyon को वेतन vetan (मानदेय) देने की व्यवस्था की जाएगी।
भर्तियों Bhartiyon में एससी, एसटी, ओबीसी, महिला, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग व पूर्व सैनिकों को आरक्षण का लाभ अनिवार्य रूप से दिया जाएगा। परित्यक्ता, तलाकशुदा और निराश्रित महिलाओं को आउटसोर्स की भर्तियों में प्राथमिकता दिया जाना तय किया गया था। प्रस्तावित निगम का गठन कंपनी एक्ट के तहत किया जाएगा।