सात सहायक अध्यापकों की समाप्त हो सकती है सेवा, पढ़िए क्या है पूरा मामला

By Jaswant Singh

Published on:

सात सहायक अध्यापकों की समाप्त हो सकती है सेवा, पढ़िए क्या है पूरा मामला

शाहजहांपुर: लंबे समय से विद्यालय से अनुपस्थित सात सहायक अध्यापकों Teacher पर कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। उन्हें सेवा समाप्ति के लिए नोटिस जारी किया गया है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि 15 दिन days के अंदर अपना पक्ष रखें, वरना कार्रवाई की जाएगी।कांट ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय vidalaya भंडेरी की सहायक अध्यापक नाजिया खान दो अप्रैल 2019 से बिना सूचना के गैरहाजिर चल रही हैं। बीएसए BSA ने 30 अगस्त 2024 को उन्हें प्रथम नोटिस जारी किया था। फरवरी में दूसरा नोटिस notice जारी किया गया है।

सिंधौली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय vidalaya बबरा की शिक्षिका आंचल 31 जुलाई 2019, बंडा के सुभानपुर की शिक्षिका रजनी बाला वर्ष 2016, मिर्जापुर के प्राथमिक विद्यालय vidalaya औरंगाबाद के विकास वर्ष 2022, मदनापुर के प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रभा देवी वर्ष 2022 से गैरहाजिर हैं।

प्रभा को निलंबित किए जाने के बाद बहाल करते हुए दूसरे स्कूल School में तैनात किया था, लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया। इसके बाद से वे गैरहाजिर हैं।

कलान के गियुनिया के प्राथमिक विद्यालय vidalaya की सहायक अध्यापक AT प्राची शुक्ला वर्ष 2023 में निरीक्षण में अनुपस्थित पाई गई थीं। 27 जनवरी को बीईओ BEO कलान ने दोबारा से निरीक्षण किया तो तब भी वह अनुपस्थित मिलीं। बीईओ BEO के अनुसार, शिक्षिका कभी-कभार आकर हस्ताक्षर कर चली जाती थीं। बीएसए BSA ने प्राची को नोटिस notice जारी किया है।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```