प्राथमिक से लेकर माध्यमिक विद्यालयों से हटेंगें हाईटेंशन तार
देवरिया: प्राथमिक से लेकर माध्यमिक विद्यालयों vidalaya के उपर से हाईटेंशन तार हटाये जायेंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश UP पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष ने निर्देश दिया है। हाई टेंशन तार हटाने को जिले में सात सदस्यीय कमेटी बनायी गयी।विद्यालयों vidalaya को चिन्हित करने के साथ ही तार हटाने का कार्य भी किया जायेगा। तार हटाने को जिले को 1.55 लाख रूपया आवंटित हुआ है। जनपद में दर्जनों प्राथमिक, जूनियर व माध्यमिक विद्यालयों vidalaya के उपर व पास से हाईटेशन व एलटी लाइन गुजरा है। कुछ विद्यालयों vidalaya से सटकर ट्रांसफार्मर भी लगाया गया है। इससे विद्यालय vidalaya के छात्र-छात्राओं को खतरा बना रहता है।
ये भी पढ़ें 👉 सुशील जी अजय सिंह जी मिले MLC जी से मिलकर शिक्षामित्रों को दिया यह संदेश
कई जनप्रतिनियों ने समय-समय पर विद्यालयों vidalaya के परिसरों से निकल रही हाईटेंशन व एलटी लाइन हटाने का शासन से अनुरोध किया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार government द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में विद्युत के बजट में परिषदीय प्राथमिक, जूनियर व माध्यमिक विद्यालयों vidalaya के उपर से एचटी, एलटी लाइनों को शिफ्ट करने की व्यवस्था की है। इसके लिए जिले के विद्युत विभाग vibhag को 1.55 लाख रूपये का बजट आवंटित किया गया है। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के अध्याक्ष डा. अशाीष कुमार गोयल ने विद्यालय vidalaya परिसरों से हाईटेशन तार को शिफ्ट करने को डीएम DM को पत्र लिखा है।
इस कार्य को करने के लिए डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तर पर समिति बनायी जायेगी। इसमें मुख्य विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, उच्च शिक्षा अधिकारी या उनके प्रतिनिधि, अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण निगम, अधिशासी अभियंता भंडार को सदस्य बनाया गया है। समिति विद्यालयों में विद्युत शिफ्टिंग कार्य करने को चिन्हिकरण करेंगी। विद्यालयों vidalaya का चिन्हिकरण चरणों में होगा और चिन्हित करने के साथ शिफ्टिंग का कार्य भी शुरू किया जायेगा।