मानदेय को लेकर शिक्षामित्रों ने बीएसए से की मुलाकात

By Jaswant Singh

Published on:

मानदेय को लेकर शिक्षामित्रों ने बीएसए से की मुलाकात

मैनपुरी: आदर्श समायोजित शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को बीएसए BSA दीपिका गुप्ता से मुलाकात की। शिक्षामित्रों shikshamitro को समय से मानदेय न मिलने सहित अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया।इस दौरान एसोसिएशन के नवागत जिलाध्यक्ष सनत कुमार पांडेय ने बीएसए BSA को स्मृति चिह्न भेंट किया। 

जिलाध्यक्ष सनत कुमार पांडेय के नेतृत्व में शिक्षामित्रों shikshamitro का प्रतिनिधि मंडल बीएसए BSA कार्यालय पहुंचा। शिक्षामित्रों shikshamitro ने कहा कि अब तक उनका मानदेय नहीं मिला है। समर कैंप summer camp की ग्रांट भी नहीं मिली है। अन्य समस्याओं का भी निस्तारण नहीं हो रहा। बीएसए BSA दीपिका गुप्ता ने बताया कि लेखा सेल में शिक्षामित्र shikshamitra मानदेय mandey का चार्ज ट्रेजरी ऑफिसर ने ले लिया है, लेकिन खाते में हस्ताक्षर और फोटो की प्रक्रिया में अभी दो दिन का समय लगेगा।

सोमवार को मानदेय mandey के साथ ही समर कैंप summer camp की ग्रांट खातों में भेजने की संभावना है। इस मौके पर शुभम शक्ति भदौरिया, आदित्य कुमार, विनीत प्रताप, राजा ठाकुर, अजय यादव, महेंद्र प्रताप आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```