2 दिनों के भीतर करना होगा पेयरिंग स्कूलों का सर्वे

By Jaswant Singh

Published on:

2 दिनों के भीतर करना होगा पेयरिंग स्कूलों का सर्वे

शासन के आदेश पर जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag स्कूलों school का पेयरिंग सर्वे शु़रू होगा। यह सर्वे दो दिनों day’s के भीतर करना होगा। यह आदेश डीएम DM की ओर से बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA को दिए गए हैं। आदेश जारी होते ही विभाग में सभी खंड शिक्षा अधिकारी BEO अपने अपने क्षेत्र में पेयरिंग सर्वे कराने में जु़ट गए हैं।

शिक्षकों से छात्र संख्या समेत ब्यौरा एकत्र किया जाने लगा है। डीएम DM के आदेश के बाद पेयरिंग सर्वे करने के लिए बीएसए BSA सूर्यप्रताप सिंह ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों BEO एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। वे सभी शिक्षकों से स्कूलों में छात्र संख्या के बारे में पता लगाकर रिपोर्ट तैयार कर खंड शिक्षा अधिकारियों BEO को देंगे।

इसके बाद एक संयुक्त रिपोर्ट Report बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA के स्तर पर तैयार होगी। जिसे डीएम को सौंपा जाएगा।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```