परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के टेबलेट को मिलेंगे सीयूजी सिम, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के टेबलेट को मिलेंगे सीयूजी सिम, पढ़िए सूचना

परिषदीय स्कूलों school के लिए उपलब्ध कराए गये टेबलेट tablet के लिए सीयूजी सिम कार्ड उपलब्ध कराए जा रहे हैं। बीएसए ने सीयूजी सिम कार्ड seem card उपलब्ध कराने से पहले संबंधित स्कूल क्षेत्र से बीईओ BEO की रिपोर्ट Report मंगाई है कि कहां पर कौन सी कंपनी का नेटवर्क बढ़िया काम करता है।रिपोर्ट के आधार पर ही सिम कार्ड दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें 👉 माह जुलाई 2025 विद्यालय में होने वाले कार्य संक्षिप्त सूची

परिषदीय स्कूलों school के शिक्षकों teacher के लिए 4290 टेबलेट बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag द्वारा उपलब्ध कराये जा चुके हैं। टेबलेट उपलब्ध कराने के बाद सीयूजी सिम कार्ड मुहैया कराये जा रहे हैं। गत वर्ष परिषदीय स्कूलों school के शिक्षकों teacher के लिए 3371 टेबलेट मिले थे। इनके लिए सिम कार्ड seem card उपलब्ध कराये जा चुके हैं।

इस वर्ष शेष शिक्षकों teacher के लिए 919 स्कूलों school के लिए टेबलेट tablet दिए गये हैं। अब इन स्कूलों में उपलब्ध टेबलेट के लिए सिम कार्ड उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है। बीएसए BSA द्वारा बेहतर नेटवर्क के हिसाब से संबंधित कंपनी का सिम कार्ड उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए बीएसए BSA द्वारा बीईओ BEO से रिपोर्ट मांगी गई और रिपोर्ट के आधार पर टेबलेट चालू करने के लिए सिम कार्ड दिए जाएंगे। बीएसए BSA ने अलग-अलग कंपनियों के सिम कार्ड खरीदने के लिए उनके अधिकारियों से संपर्क किया है। बीएसए BSA वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि टेबलेट के लिए सीयूजी सिम उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```