शिक्षक निलंबित, कबाड़ में किताब बेचने की होगी जांच, पढ़िए सूचना
सुल्तानपुर)। विकासखंड क्षेत्र लंभुआ के सर्वोदय चौराहे के पास स्थित कबाड़ की दुकान पर 11 बोरी सरकारी किताब बेचने के आरोप में कंपोजिट विद्यालय vidalaya केनौरा के शिक्षक अजय भाष्कर को निलंबित कर दिया गया।बीएसए BSA ने मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है। इस गंभीर मामले में कई अन्य पर भी गाज गिर सकती है।

रविवार को सर्वोदय चौराहे पर स्थित कबाड़ की एक दुकान से 11 बोरी सरकारी पाठ्य पुस्तकें बरामद हुई थीं। बरामद पुस्तकों में अंग्रेजी माध्यम की किताबें भी बताई जा रही हैं। देर रात स्थानीय खंड शिक्षा अधिकारी BEO अजय सिंह ने बीएसए BSA को विभागीय रिपोर्ट Report भेज दी। उन्होंने इस प्रकरण में शिक्षक teacher अजय भाष्कर को दोषी माना है। रिपोर्ट Report के जरिये अजय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा भी की गई है।
Read More
शिक्षामित्रों के शासनादेश को लेकर संगठन का प्रयास जारी! शिवकुमार शुक्ला ने दी जानकारी
वित्त मंत्रालय में चैटजीपीटी व डीपसीक के इस्तेमाल पर रोक
उत्तर प्रदेश में इन शिक्षकों की रोक दी गई सैलरी, लखनऊ-बहराइच व मैनपुरी सहित कई जिलों में सख्ती