अनुपस्थित मिलने पर पांच शिक्षकों, दो शिक्षामित्रों का एक दिन का काटा वेतन- मानदेय

By Jaswant Singh

Published on:

Pradhanmantri Jan Dhan Yojana

अनुपस्थित मिलने पर पांच शिक्षकों, दो शिक्षामित्रों का एक दिन का काटा वेतन- मानदेय

जौनपुर: बीईओ BEO धर्मापुर राजेश कुमार वैश्य ने सोमवार Monday को सुबह आठ बजे ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय vidalaya विशेषरपुर का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान विद्यालय में कार्यरत 5 सहायक अध्यापक और दो शिक्षामित्र विद्यालय से अनुपस्थित मिलें।इनका एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की गई। बीईओ BEO राजेश कुमार वैश्य ने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक रीना सिंह और सहायक अध्यापक AT जेया नाज मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें 👉 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

सुबह आठ बजकर 5 मिनट तक विद्यालय की सहायक अध्यापक अर्चना गौड़, अर्पिता यादव, सद्भावना यादव, संगीता, मेहरूनिशा एवं शिक्षा मित्र नम्रता परिहार और ऋतु सिंह अनुपस्थित रहीं।

 शिक्षकों teacher ने कोई छुट्टी Holiday भी नहीं ली थी और कोई सूचना भी नहीं दी थीं। इस पर बीईओ BEO ने प्रधानाध्यापक रीना सिंह से नाराजगी जताते हुए अनुपस्थित पांच सहायक अध्यापक और दो शिक्षामित्रों shikshamitro का एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की। बीईओ BEO ने बताया कि सुबह 7 बजकर 45 मिनट तक सभी शिक्षकों teacher के पहुंचने का समय निर्धारित है। आठ बजकर 5 मिनट तक पांच सहायक अध्यापक और दो शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। इस पर उक्त शिक्षकों teacher का लापरवाही बरतने पर एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की गई।

Leave a Comment

```WhatsApp Group Join```