शिक्षक पर अश्लील हरकतों का आरोप, DM से शिकायत
शामली: चौसाना क्षेत्र के एक स्कूल School के अध्यापक पर छात्राओं से अश्लील व्यवहार किए जाने के मामले में अभिभावकों ने जिलाधिकारी DM और बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA से शिकायत की है।शुक्रवार को ज़ुल्फिकार , ठाकुर करण सिंह आदि ग्रामीणों ने चौसाना चौकी पहुंचकर तहरीर दी।
ये भी पढ़ें 👉 अवकाश बड़ी खबर: 14 जुलाई को उत्तर प्रदेश के इस जिले में रहेगा अवकाश, जानिए क्या है वजह
जिसमें उन्होंने बताया कि शिक्षक विद्यालय में छात्राओं से अनुचित व्यवहार करता है, जिससे बच्चों की मानसिक स्थिति पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। परिजनों का आरोप है कि नवंबर 2024 में एक वीडियो video सामने आया था, जिसमें कुछ छात्राएं विद्यालय vidalaya की शिक्षिका और शिक्षा मित्र के सामने शिक्षक द्वारा किए गए अशोभनीय व्यवहार की जानकारी दे रही थीं। उस समय यह वीडियो शिक्षा विभाग vibhag को भी भेजा गया था, लेकिन विभाग ने मामले में संज्ञान लेने की बजाय केवल आरोपी शिक्षक का स्थानांतरण कर दिया था। कुछ महीनों बाद उसी शिक्षक teacher की फिर से उसी विद्यालय में तैनाती कर दी गई।