8th Pay Commission: सैलरी में कितना होगा इजाफा? जानिए कितना होगा फिटमेंट फैक्टर

By Jaswant Singh

Published on:

8th Pay Commission: सैलरी में कितना होगा इजाफा? जानिए कितना होगा फिटमेंट फैक्टर?

केंद्रीय कर्मचारियों karmchariyon को 8वें वेतन आयोग के लागू होने का इंतजार है। माना जा रहा है कि ये 1 जनवरी 2026 से लागू हो सकता है। हालांकि, इसके प्रभावी होने में देर भी हो सकती है।एक रिपोर्ट Report के मुताबिक, 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद सेंट्रल गवर्नमेंट के कर्मचारियों karmchariyon की सैलरी salary में 30 से 34 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

कितने लोगों को होगा नए वेतन आयोग का फायदा?

ब्रोकरेज फर्म एम्बिट कैपिटल की रिपोर्ट Report के मुताबिक, 8वें वेतन vetan आयोग का फायदा देशभर के 1.1 करोड़ लोगों को होगा। इनमें 44 लाख केंद्र सरकार Central Government के कर्मचारी karmchari और 68 लाख Lakh पेंशनर्स हैं। नया वेतनमान लागू होने के बाद कर्मचारियों karmchariyon की सैलरी 30-34% तक इजाफा होगा। हालांकि, इसके लिए पहले वेतन आयोग की रिपोर्ट Report तैयार करनी होगी, फिर सरकार government को भेजकर उसे मंजूरी देनी होगी।

ये भी पढ़ें 👉 उत्तर प्रदेश में जबरन मर्ज नहीं किया जाएगा कोई भी स्कूल, बेसिक शिक्षा विभाग ने स्पष्ट तौर पर कही ये बात

7वें वेतन आयोग में कितना था फिटमेंट फैक्टर?

जब भी कोई वेतन vetan आयोग लागू होता है तो उसमें फिटमेंट फैक्टर का रोल सबसे अहम होता है। ये एक तरह का टूल है, जिसके आधार पर तय किया जाता है कि अलग-अलग ग्रेड पे कर्मचारियों karmchariyon के वेतन में कितनी बढ़ोतरी होगी। जैसे- सातवें वेतपन आयोग के लिए 2.57 के फिटमेंट फैक्‍टर का इस्‍तेमाल किया गया था। तब मिनिमम बेसिक सैलरी salary 7,000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये rupye प्रति माह पहुंच गई थी।

आठवें वेतन आयोग में कितना हो सकता है फिटमेंट फैक्टर?

रिपोर्ट Report के मुताबिक, आठवें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 1.83 और 2.46 के बीच रखा जा सकता है। अगर न्यूनतम फिटमेंट फैक्टर को मानकर चलें तो 18000 रुपए की बेसिक सैलरी salary वाले कर्मचारी karmchari का वेतन 32,940 रुपए rupye हो सकता है। वहीं, अधिकतम फिटमेंट फैक्टर के आधार पर ये 44,280 रुपए rupye हो सकता है। हालांकि, ये अभी एक अनुमान ही है।

कब लागू हुआ था 7वां वेतन आयोग

केंद्रीय कर्मचारियों karmchariyon और पेंशनभोगियों की सैलरी salary में बढोतरी के लिए सरकार government हर 10 साल year में नया वेतन आयोग लाती है। इससे पहले 7वां वेतन आयोग 1 जनवरी, 2016 से लागू किया गया था। वहीं, अब 8वां वेतन आयोग 1 जनवरी, 2026 से लागू किया जाना है। अगर ये अपने तय समय पर लागू नहीं हो पाता है तो सरकार government कर्मचारियों karmchariyon को एरियर दे सकती है।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```