UP Rain Alert: यूपी के इन जिलों में आज और कल होगी भारी वर्षा, IMD ने बाहर न निकलने की दी सलाह

By Jaswant Singh

Published on:

UP Rain Alert: यूपी के इन जिलों में आज और कल होगी भारी वर्षा, IMD ने बाहर न निकलने की दी सलाह

लखनऊ। प्रदेश Pradesh में कहीं बारिश, कहीं धूप का सिलसिला जारी है। लखनऊ में बादलों cloud की आवाजाही के बीच दिन भीषण उमस से काफी राहत मिली है। दिन का तापमान 34.3 और रात का 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।मौसम विभाग whether department ने राजधानी में अगले दो-तीन दिनों day’s तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बताई है, जबकि पूर्वी यूपी UP के आठ जिलों District समेत पश्चिम के कुछ इलाकों में शुक्रवार और शनिवार को भारी वर्षा का अलर्ट Alert जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें 👉 फर्जीवाड़े से नियुक्त हुई शिक्षिकाए होगी बर्खास्त, पढ़िए पूरा मामला

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, राजधानी में अच्छी बारिश के लिए अभी दो-तीन दिन day इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि, 16 जुलाई July के बाद लखनऊ समेत आसपास के जिलों District में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है।

शुक्रवार से रविवार तक बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में बादल जमकर बरसेंगे। इसके अलावा लखनऊ समेत प्रदेश Pradesh के 40 से अधिक जिलों District में आगामी दो दिनों तक गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

Leave a Comment

```WhatsApp Group Join```