शिक्षामित्र को जिंदा जलाने वाला पति गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर

By Jaswant Singh

Published on:

शिक्षामित्र को जिंदा जलाने वाला पति गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर

अमरोहा)।शिक्षामित्र पत्नी को पेट्रोल petrol छिड़कर जिंदा जलाने वाले संभल जिले के नखसा के भंडा गांव निवासी राजीव कुमार को पुलिस police ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसे कोर्ट Court में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट Report के आधार पर मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी।

सीओ co सिटी शक्ति सिंह ने बताया कि डिडौली कोतवाली क्षेत्र के ढेला नगला गांव निवासी समरेश पाल सिंह की बेटी दीप्ति आर्य उर्फ संजू देवी की शादी करीब 17 साल पहले संभल जिले District के नखसा थानाक्षेत्र के भंडा गांव निवासी राजीव कुमार के साथ हुई थी। दीप्ति डिडौली क्षेत्र के शेखूपुर स्थित प्राइमरी स्कूल school में शिक्षामित्र shikshamitra थी। पिता समरेश पाल के आरोप के मुताबिक दीप्ति का पति राजीव शराब व जुए का आदी है। वह आए दिन शराब के नशे में दीप्ति के साथ मारपीट करता था।

661fb41e5d642 accused arrested 173556741 16x9 1

दीप्ति के नाम पर डिडौली, अमरोहा व ढबारसी में तीन प्लॉट हैं। जिन्हें ससुराल वाले बेचने का दबाव बनाते हैं, जबकि दीप्ति प्लॉट नहीं बेचना चाहती थी। 29 जून June की रात करीब एक बजे राजीव ने दीप्ति को कमरे में ले जाकर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया था। दीप्ति की बेटी गनुराज ने मामा को फोन phone कर घटना की जानकारी information दी थी। इस पर पहुंचे मायके वालों ने किसी तरह दरवाजा खोलकर दीप्ति को बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया था। गंभीर रूप से झुलसी दीप्ति शनिवार को दिल्ली Delhi के अस्पताल में दम तोड़ दिया था। इस मामले में पहले से ही समरेश पाल सिंह की तहरीर पर दीप्ति के पति राजीव, तेजपाल, संजय, विनीता, सुधा, अजब सिंह, राधा के खिलाफ हत्या की कोशिश व अन्य धाराओं में मुकदमा कराया था।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```