इस राज्य में संविदा कर्मचारियों को डबल इंजन की सरकार ने दी रक्षाबंधन की सौगात, नियमितीकरण के साथ सौंपी नियुक्ति पत्र, सीएम ने दी बधाई

By Jaswant Singh

Published on:

इस राज्य में सभी संविदा कर्मचारियों का होगा नियमितीकरण, 80 हजार रुपए अधिक मिलेगी सैलरी, सीएम ने ली अधिकारियों की बैठक

इस राज्य में संविदा कर्मचारियों को डबल इंजन की सरकार ने दी रक्षाबंधन की सौगात, नियमितीकरण के साथ सौंपी नियुक्ति पत्र, सीएम ने दी बधाई

दिल्ली: लंबे समय से नियमितीकरण का इंतजार रहे कर्मचारियों karmchariyon को सरकार government ने बड़ी सौगात दी है। जी हां सरकार ने आज संविदा कर्मचारियों samvida Karmchariyon को नियमित कर दिया है।साथ ही सभी कर्मचारियों karmchariyon को नियुक्ति पत्र भी सौंप दिया गया है। कर्मचारियों karmchariyon को नियुक्ति पत्र सीएम रेखा यादव और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य अन्य नेताओं की मौजूदगी में सौंपी गई है।नियमित किए गए कर्मचारियों को बधाई देते हुए सीएम CM रेखा गुप्ता ने अपने अधिकारिक सोशल पर लिखा कि ‘सभी नवनियुक्त नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों karmchari को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ। यह केवल एक नौकरी job नहीं, यह सेवा का अवसर, संकल्प का सम्मान, और राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व है। आज विज्ञान भवन में माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा भाजपा BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की गरिमामयी उपस्थिति में दिल्ली एक नई परंपरा की साक्षी बनी।

ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों का जून महीने की मानदेय ग्रांट शासन से हुई जारी, देखिए महानिदेशक का यह आदेश

उन्होंने आगे लिखा कि दिल्ली सरकार government द्वारा 1,388 नर्सों nurse और 41 पैरामेडिकल कर्मियों को स्थायी नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही आयुष्मान भारत पंजीकरण वैन का लोकार्पण कर ‘स्वस्थ भारत Bharat’ के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने की दिशा में एक और सशक्त कदम उठाया गया। इन नियुक्तियों से न केवल दिल्ली Delhi की स्वास्थ्य व्यवस्था को नई ऊर्जा मिली है, बल्कि उन सैकड़ों परिवारों family के सपनों को पंख मिले हैं जिनकी आँखों में वर्षों से बस यही एक प्रतीक्षा पल रही थी।राजधानी के प्रमुख अस्पतालों में नियुक्त हुईं ये नर्सें सेवा का जीवंत स्वरूप और हमारे चिकित्सा तंत्र की आत्मा हैं। आज उन्हें जो नियुक्ति मिली है, वह उनके वर्षों के परिश्रम, तप और समर्पण को राष्ट्रीय मान्यता है। इस ऐतिहासिक अवसर पर सांसद प्रवीण खंडेलवाल, रामवीर सिंह बिधूड़ी, बांसुरी स्वराज, दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, डॉ. पंकज कुमार सिंह, रविंद्र इंद्राज सिंह सहित अनेक विधायकगण एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

बता दें कि राज्य सरकार government के प्रस्ताव पर दिल्ली उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सेवा नियमों में ढील देकर डीएसएस और स्टेनो कैडर से संबंधित 618 कर्मचारियों karmchariyon की पदोन्नति promotion को मंजूरी approval दे दी है। राजनिवास के मुताबिक, उक्त 618 कर्मी 1 जनवरी 2026 को पदोन्नति के पात्र होते, लेकिन उराज्यपाल ने सेवा विभाग के न्यूनतम योग्यता अवधि में छूट के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी और यूपीएससी के साथ इस मामले को उठाने को भी मंजूरी दे दी। इसके चलते सेवा विभाग vibhag इन अधिकारियों की उनकी सामान्य योग्यता अवधि से पहले ही पदोन्नत करने में सक्षम हो गया। इसमें 404 ग्रेड दो को ग्रेड एक के पद पर पदोन्नत किया गया है।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```