UP Whether Update: बारिश और धूप की आंख मिचौली जारी, उत्तर प्रदेश इन जिलों में आज होंगी बारिश

By Jaswant Singh

Published on:

UP Whether Update: बारिश और धूप की आंख मिचौली जारी, उत्तर प्रदेश इन जिलों में आज होंगी बारिश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश UP में इन दिनों कभी बारिश Rain तो कभी धूप निकल रही है। बारिश Rain के बाद होने वाली उमस से लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि भीषण गर्मी Garmi का सितम नहीं झेलना पड़ रहा है।प्रदेश में आने वाले दिनों day’s में ठीकठाक बारिश हो सकती है। इसी क्रम में 5 जुलाई July को प्रदेश में बारिश Rain हो सकती है। पश्चिमी यूपी UP में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। पश्चिमी यूपी UP में भारी बारिश का अलर्ट Alert नहीं जारी हुआ है। जबकि पूर्वी यूपी UP में कहीं-कहीं पर भारी बारिश Rain हो सकती है। साथ ही दोनों हिस्सों में बादल गरजने और बिजली चमकने का अलर्ट Alert जारी है।

ये भी पढ़ें 👉 सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी… 4% बढ़ सकता है DA, जानिए कब होगा ऐलान

ये भी पढ़ें 👉स्कूल मर्जर पर सीएम योगी को चिट्ठी लिख क्या बोल गए बीजेपी विधायक, वीडियो देखे

मौसम विभाग whether department की माने तो शनिवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, महाराजगंज और सिद्धार्थ नगर जिले में भारी बारिश Rain हो सकती है। साथ ही बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल cloud गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं। इसके अलावा मऊ, बलिया, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और फतेहपुर में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना जताई गई है।

वाराणसी समेत कई जिलों में बारिश के आसार

इसके साथ ही वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़,, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात और कानपुर नगर जिले में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज,, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी और सुल्तानपुर जिले District में भी बादल गरजने व बिजली चमकने का आसार जताया गया है।

इन जिलों में गरज सकते हैं बादल

अयोध्या, अंबेडकर नगर, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल cloud गरजने व बिजली चमकने की संभावना है। बता दें, प्रदेश में 10 जुलाई July तक भारी बारिश Rain का सिलसिला जारी रहने वाला है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```