UP Whether Update : उत्तर प्रदेश में अगले 5-6 दिनों तक भारी बारिश, जानिए सबसे ज्यादा कहां होगी बरसात
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh में मानसून mansoon सक्रिय होने के चलते मौसम whether सुहाना बना हुआ है। प्रदेश में बीते कई दिनों से झमाझम बारिश Rain हो रही है। राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, चित्रकूट, सोनभद्र और वाराणसी समेत कई जिलों में अगले कुछ दिनों day’s में बारिश Rain हो सकती है।वहीं, मौसम विभाग whether department ने अगले 5-6 दिनों day’s के दौरान प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान पूर्वी यूपी UP की तुलना में पश्चिमी यूपी UP में ज्यादा भारी बारिश Rain हो सकती है।
ये भी पढ़ें 👉 आखिर क्यों प्राइमरी स्कूलों के पीछे पड़ी है UP सरकार, एक के बाद एक प्रहार, वीडियो देखें
UP Whether Update
प्रदेश में 4 जुलाई July को बारिश Rain हो सकती है। इस दौरान पश्चिमी यूपी UP में कुछ स्थानों पर बारिश Rain होने की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी UP में अनेक स्थान पर बारिश Rain हो सकती है। साथ ही कहीं-कहीं पर भारी बारिश Rain होने की भी संभावना है। इस अवधि में बादल गरजने और बिजली चमकने का भी अलर्ट Alert जारी किया गया है। साथ ही 5 जुलाई July को दोनों हिस्सों में अनेक स्थान पर बारिश Rain और कहीं-कहीं पर भारी बारिश Rain हो सकती है।
6 और 7 जुलाई July को पश्चिमी यूपी UP में अनेक स्थान पर, जबकि पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश Rain होने के आसार हैं। इस दौरान पश्चिमी यूपी UP में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी है। 8 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी UP में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है। 9 जुलाई July को पश्चिमी यूपी UP में कुछ स्थान पर और पूर्वी यूपी UP में अनेक स्थान पर बारिश Rain हो सकती है। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश Rain हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि साउथ के हिस्से में भारी बारिश Rain होने की संभावना है। इस दौरान प्रयागराज डिवीजन में प्रयागराज, चित्रकूट, सोनभद्र, वाराणसी, बांदा समेत अन्य जिलों District में भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में अगले 2 से 3 दिनों day’s के दौरान भारी बारिश Rain हो सकती है। उसके बाद हल्की-फुल्की बारिश होती रहेगी। बाकी अन्य जगह नॉर्मल बारिश Rain होने की संभावना है। मोहम्मद दानिश ने बताया कि अभी मौसम whether बदला-बदला रहेगा। कभी धूप तो कभी बारिश होते देखने को मिल सकती है।