स्कूल मर्ज करने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया हंगामा, स्कूल में डाला ताला, पुलिस ने खुलवाया

By Jaswant Singh

Published on:

स्कूल मर्ज करने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया हंगामा, स्कूल में डाला ताला, पुलिस ने खुलवाया

हरदोई: कोथावां में गौरी गांव के लोगों ने प्राथमिक स्कूल को बिराहिमपुर गांव के स्कूल में मर्ज होने का विरोध किया। ग्रामीणों का कहना है कि इससे बच्चों को 2 किमी दूर जाना होगा, जो सर्दी, गर्मी और बारिश में मुनासिब नहीं, गुरुजी…हम अपने गांव की धरोहर प्राथमिक स्कूल को दूसरे गांव के स्कूल में मर्ज नहीं होने देंगे। नन्हे मुन्हें बच्चे कैसे सर्दी गर्मी बरसात को सहकर पैदल स्कूल जाएंगे।

ये भी पढ़ें 👉 स्कूल से भागे बच्चे के पीछे दौड़ी टीचर, दिया इस चीज का लालच, वीडियो देख दिल हार बैठे लोग, देखें वायरल वीडियो

हम ऐसा नहीं होने देंगे, इसके लिए हम कुछ भी करने को तैयार हैं। यह कहते हुए गौरी गांव के लोगों ने अध्यापकों के सामने हंगामा करते हुए स्कूल में ताला लगा दिया और प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने विद्यालयों के मर्ज होने का विरोध किया है। बताते चलें कि कोथावां ब्लॉक के कोथावां ग्राम पंचायत का गौरी मजरा है और इस गांव में 100 परिवार है जहां स्थित प्राथमिक विद्यालय में 56 छात्र एवं छात्राएं नामांकित हैं। बताते हैं कि बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी स्कूल पहुंची और एसएमसी से स्कूल मर्ज करने का प्रस्ताव मांगा वैसे ही ग्रामीण बिफर गये। खबर मिलते ही बृहस्पतिवार को सुबह गांव के तमाम लोग एवं स्कूली बच्चे पहुंच गए।

WHATSAPP IMAGE 2025 06 26 AT 14134 PM040625 1750935083905

ये भी पढ़ें 👉 आखिर क्यों प्राइमरी स्कूलों के पीछे पड़ी है UP सरकार, एक के बाद एक प्रहार, वीडियो देखें

उन्होंने मिन्नतें कि स्कूल को मर्ज न किया जाये। जब कुछ बात बनती दिखाई नहीं दी तो ग्रामीणों एवं बच्चों ने हंगामा करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। काफी देर तक हंगामे के बाद समाधान न होने पर ग्रामीणों ने अध्यापकों को स्कूल में ताला लगा कर बंद कर दिया और स्कूल बंद न करने की गुहार लगाई है। वहीं सूचना पर पहुंचे बेनीगंज इंस्पेक्टर संजय सिंह ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर स्कूल में लगाए गए ताले को खुलवाया जिस पर नाराज ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय के घेराव की बात कही।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```