How To Know LIC Policy: घर बैठे मिनटों में ऐसे जानें एलआईसी पॉलिसी की डिटेल, आपका मोबाइल देगा पूरी जानकारी

By Jaswant Singh

Published on:

How To Know LIC Policy: घर बैठे मिनटों में ऐसे जानें एलआईसी पॉलिसी की डिटेल, आपका मोबाइल देगा पूरी जानकारी

अगर आपने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) LIC की कोई पॉलिसी Policy ली है या लेने का प्लान plan बना रहे हैं, तो अब उसकी जानकारी लेने के लिए आपको दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं.आप घर बैठे मिनटों minutes में ही इसकी जानकारी y हासिल कर सकते हैं. आपका मोबाइल फोन ही एलआईसी LIC की पॉलिसियों के बारे में पूरी जानकारी information उपलब्ध करा देगा. देश Desh की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी LIC ने अपनी वेबसाइट पर एक डिजिटल कस्टमर पोर्टल Portal शुरू किया है, जिससे आप घर Home बैठे अपनी पॉलिसी Policy की डिटेल्स सेकंडों में देख सकते हैं।

पहले से रजिस्टर्ड पॉलिसीधारकों के लिए आसान प्रक्रिया

अगर आप पहले से एलआईसी पोर्टल LIC portal पर रजिस्टर्ड ragistetrd हैं, तो आपके लिए यह प्रक्रिया बेहद आसान है. इसके लिए आप एलआईसी LIC की वेबसाइट www.licindia.in पर जाएं. लॉगइन टू कस्टमर पोर्टल Portal पर क्लिक click करें. इसके बाद यूजर आईडी I’d और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें. फिर कस्टमर सर्विस सेक्शन में जाकर पॉलिसी स्टेटस status पर क्लिक click करें. अब आपकी सभी पॉलिसियों की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी. इसमें आपको प्रीमियम डेट, बोनस, मैच्योरिटी और लोन की पात्रता आदि सबकुछ दिखाई देगा।

नए यूजर पहले करें रजिस्ट्रेशन

अगर आप पहली बार एलआई पोर्टल Portal का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन Ragistration कराना होगा. इसकी प्रक्रिया भी बेहद आसान है. एलआईसी LIC के पोर्टल Portal पर जाकर न्यू यूजर/साइन अप पर क्लिक click करें. इसके बाद मांगी गई जानकारियां उपलब्ध कराएं. इसमें आपको पॉलिसी नंबर, प्रीमियम अमाउंट, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जानकारी information देनी होगी. इसके बाद एक यूजर आईडी और पासवर्ड password बनाएं. ईमेल या एसएमएस SMS से प्राप्त लिंक से अपना अकाउंट एक्टिवेट करें।

एसएमएस से भी मिलेगी पॉलिसी की जानकारी

अगर आपके पास इंटरनेट internet की सुविधा नहीं है, तो भी घबराएं नहीं. एलआईसी आपको एसएमएस SMS के जरिये भी जानकारी information देता है. इसके लिए आप अपने मोबाइल mobile के मैसेज बॉक्स में जाएं. इसके बाद, आप ASKLIC के बाद स्पेस देकर पॉलिसी नंबर लिखें और इसे 9222492224 या 56767877 नंबर पर भेज दें. फिर आपको तुरंत एसएमएस SMS के जरिये पॉलिसी स्टेटस और प्रीमियम डेट की जानकारी मिल जाएगी।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```