बीएलओ ड्यूटी का भुगतान न मिला तो शिक्षामित्र करेंगे बहिष्कार

By Jaswant Singh

Published on:

बीएलओ ड्यूटी का भुगतान न मिला तो शिक्षामित्र करेंगे बहिष्कार

गोंडा: उत्तर प्रदेश UP प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे के नेतृत्व में शिक्षामित्रों shikshamitro ने बुधवार को एसडीएम SDM को सौंपा है। इसमें 2021 में हुए पंचायत चुनाव में बीएलओ BLO के लिए पारिश्रमिक का भुगतान करने की मांग की गई है।

शिक्षामित्रों ने कहा कि विद्यालय vidalaya से बीएलओ ड्यूटी duty के लिए निकलने पर विभाग अनुपस्थित कर दिया जाता है। ऐसी स्थिति में सप्ताह में तीन दिवस बीएलओ BLO के कार्य के लिए शेष दिवस विद्यालय में शिक्षण कार्य करने के लिए आदेश निर्गत किया जाए। ऐसा न होने पर हम लोग बीएलओ BLO के काम का बहिष्कार करेंगे। जिलाध्यक्ष अवधेश मणि मिश्रा ने बताया कि करीब 500 शिक्षा मित्र shikshamitra है जिनको बीएलओ BLO ड्यूटी duty का भुगतान नही किया गया है।

ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों एंव अनुदेशकों को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से आया बड़ा आदेश, जानिए क्या कहा गया है इसमें?

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```