50 से कम नामांकन वाले 340 विद्यालयों में चलेंगी प्री प्राइमरी की कक्षाएं
मऊ: जिले District में 50 से कम नामांकन वाले 340 परिषदीय विद्यालयों vidalaya में अब प्री प्राइमरी कक्षाएं class संचालित की जाएगी। प्रथम चरण में 200 परिषदीय विद्यालयों vidalaya की विलय की विभागीय प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।जिसके बाद बच्चों को कंप्यूटर लैब, मानक के अनुरूप शिक्षक, खेल मैदान सहित अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेगी। पेयरिंग स्कीम scheme के तहत 5081 बच्चों को आसपास के नजदीक विद्यालयों vidalaya में समायोजित करने की प्रक्रिया चल रही है। जबकि 539 शिक्षकों teacher को शासन से जारी गाइडलाइन के अनुसार समायोजित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें 👉 UP School Merger: स्कूल मर्जर के चलते विद्यालय हुए दूर, ताला देख घर वापस लौटने पर बच्चे हुए मजबूर
जिले District में 757 प्राथमिक, 159 उच्च प्राथमिक, 292 कंपोजिट विद्यालयों vidalaya में लगभग 1.30 लाख Lakh बच्चे अध्ययनरत हैं। शासन की तरफ से 50 से कम छात्र संख्या वाले परदहां ब्लॉक में चार, रतनपुरा ब्लाॅक में 24, मुहम्मदाबादगोहना ब्लॉक में 34, घोसी ब्लॉक में 54, दोहरीघाट में 57, बड़रांव में 43, फतहपुरमंडाव में 37 सहित विभिन्न ब्लॉक 340 परिषदीय विद्यालयों vidalaya को नजदीक के विद्यालयों vidalaya में मर्ज किया जा रहा है।
पहले चरण में 200 विद्यालयों vidalaya को मर्ज करने की विभागीय प्रक्रिया पूरी कर ली गई। मर्ज करने के बाद खाली पड़े 340 परिषदीय विद्यालयों vidalaya के भवन में बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag की ओर से बाल वाटिका में प्री प्राइमरी कक्षाओं class का संचालन किया जाएगा। जिसमें 3 से 6 साल तक के बच्चे पढ़ेंगे और खेलेंगे। बच्चों को पढ़ाने के लिए विशेष शिक्षकों teacher की तैनाती की जाएगी। बाल वाटिका में खेलकूद के सामान और लाइब्रेरी की व्यवस्था होगी। इसके लिए विभाग की तरफ से तैयारी चल रही है।