रिटायर्ड शिक्षक का मोबाइल हैक कर खाते से 3.24 लाख रुपये किए पार
कानपुर: रेलबाजार थानाक्षेत्र में मई में साइबर ठगों ने रिटायर्ड शिक्षक teacher का मोबाइल हैक mobile hack कर खाते से 3.24 लाख Lakh रुपये पार कर दिए। ठगों ने एप app के माध्यम से सामान खरीदने का ऑफर देकर पीड़ित को फंसाया था।खपरा मोहाल निवासी रिटायर्ड शिक्षक रवि प्रकाश पांडे के अनुसार 13 मई May की रात आठ बजे साइबर ठगों ने कॉल call कर ऑफर में सामान खरीदने का लालच दिया। फिर डी मार्ट एप्लीकेशन application और फिशिंग लिंक डाउनलोड कराया।
ये भी पढ़ें 👉 DA Hike 2025 : महंगाई भत्ते में कितनी होगी वृद्धि, क्या कहते हैं 5 महीने के आंकड़े? कर्मियों को मिल सकता है 3% DA
इसके बाद निजी और बैंक Bank डिटेल्स दर्ज करने के बाद ठगों ने तीन नंबरों number से उनके पास व्हाॅट्सएप WhatsApp पर एपीके फाइल भेजी। पीड़ित के फाइल डाउनलोड download करते ही पूरा फोन हैक हो गया। ठगों ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक Bank के क्रेडिट कार्ड से चार बार में 3.24 लाख Lakh रुपये पार कर दिए।
घटना के बाद तुरंत बैंक Bank को सूचना कर डेबिट और क्रेडिट कार्ड ब्लॉक block करा दिए। पीड़ित के अनुसार साइबर सेल में शिकायत की। रेलबाजार थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि साइबर सेल ने मामले की जांच की। मंगलवार को तहरीर मिलने पर आईटी एक्ट IT act में रिपोर्ट Report दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों एंव अनुदेशकों को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से आया बड़ा आदेश, जानिए क्या कहा गया है इसमें?