उफ्फ ये अदाएं…इस छोटी स्कूली बच्ची का डांस देख कैटरीना-करीना भी रह जाएंगी दंग, इंटरनेट पर धमाल मचा रहा VIDEO
सोशल मीडिया social media पर आए दिन बच्चों के डांस या हैरतअंगेज स्टंट का वीडियो video वायरल Viral होता ही रहता है. हाल ही में एक ऐसे ही वीडियो video ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है. इस वीडियो में सरकारी स्कूल School का दृश्य दिख रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची स्कूल यूनिफॉर्म uniform में कमाल के डांस स्टेप और एक्सप्रेशन के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.
नीचे लिंक पर क्लिक करके वीडियो देखें
👇👇
View this post on Instagram
छोटी बच्ची का डांस वायरल
वीडियो video में देखा जा सकता है कि कैसे छोटी सी बच्ची ‘दरियाम-दरियाम’ गाना बजते ही लटके-झटके दिखाना शुरू करती है, पहले तो वो डांस dance करते वक्त कुछ लड़खड़ा जाती है, पर फिर वो पूरे कॉन्फिडेंस confidence के साथ खड़े होकर दोबारा डांस करना शुरू करती है. पूरे स्कूल School के सामने ये छोटी बच्ची बिना डरे और झिझके ऐसा डांस करती है कि, सब बस एक टक उसे देखते ही रह जाते हैं. बच्ची का डांस और कॉन्फिडेंस देखकर सोशल मीडिया social media पर हर कोई उसका गुणगान कर रहा है. वीडियो video में देखा जा सकता है उस स्कूल में उससे बड़ी लड़कियां भी हैं, जो बच्ची का डांस देखकर खूब खुश हो रही हैं