अब जींस-टीशर्ट में नहीं आएंगे शिक्षक! UP के 596 विद्यालयों में ड्रेस कोड लागू, आदेश सख्त

By Jaswant Singh

Published on:

अब जींस-टीशर्ट में नहीं आएंगे शिक्षक! UP के 596 विद्यालयों में ड्रेस कोड लागू, आदेश सख्त

शामली। अभी तक शिक्षक टी-शर्ट, जींस और शिक्षिकाएं, कुर्ती प्लाजो आदि पहनकर स्कूल School आती थी, लेकिन यह शासन के नियमों का उल्लंघन है। परिषदीय विद्यालयों vidalaya और बीएसए BSA एवं बीईओ BEO कार्यालय में आज से ड्रेस कोड dress code लागू कर दिया गया।जिले में अधिकतर निजी सकूलों और माध्यमिक स्कूलों school में शिक्षक और शिक्षिकाओं के लिए ड्रेस कोड लागू है और वहां शिक्षक पालन भी कर रहे है, लेकिन परिषदीय विद्यालयों vidalaya के में शिक्षक-शिक्षिकाओं को अभी तक ड्रेस में छूट थी। ऐसे में बच्चों को शिक्षा देने आने वाले शिक्षक teacher व शिक्षिका मनमाने ड्रेस dress में विद्यालय vidalaya पहुंचते थे।

प्रभारी बीएसए BSA और जिला विद्यालय निरीक्षक जेएस शाक्य ने बताया कि शासन के निर्देश पर सभी शिक्षकों teacher और बीएसए एवं खंड शिक्षा अधिकारी BEO कार्यालयों में सभी कर्मियों के लिए ड्रेस dress कोड लागू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आज से परिषदीय विद्यालयों vidalaya में शिक्षण कार्य शुरू हो रहा है। ऐसे में बच्चों के सामने शिक्षक भी ड्रेस कोड में नजर आएंगे।

जिले के 596 परिषदीय विद्यालयों में लागू होगा ड्रेस कोड

प्रभारी बीएसए BSA जेएस शाक्य ने बताया कि जिले District के 596 परिषदीय विद्यालयों vidalaya में आज यानी मंगलवार से सभी शिक्षकों teacher को ड्रेस काेड code का पालन करना होगा। समस्त बीईओ BEO को इस संबंध में निर्देश दिए गए है कि वह स्कूलों school में निरीक्षण के दौरान ड्रेस कोड की भी जांच करें। इसके अलावा बीएसए BSA कार्यालय और बीईओ कार्यालय के समस्त कर्मी भी नियमों का पालन करेंगे।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```