आपके Aadhaar Card के साथ कोई और तो नहीं कर रहा खेलवाड़? मिनटों में बताएगी यह सरकारी वेबसाइट
आज के समय में आधार कार्ड aadhar card हर भारतीय नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज document बन चूका है. इसका इस्तेमाल सरकारी दफ्तरों में पहचान दिखने से लेकर होटल hotel में चेक-इन के तौर पर कई जगहों पर किया जाता है.ऐसे में इसका गलत तरीके से इस्तेमाल होना एक गंभीर चिंता का विषय बन सकता है. कई बार लोगों को पता भी नहीं चलता कि उनका आधार कार्ड aadhar card किन-किन जगहों पर इस्तेमाल किया गया है।
अगर यह गलत लोगों के हाथ लग जाए तो किसी बड़ी परेशानी का शिकार हो सकते हैं. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. आप कुछ आसान स्टेप्स steps को फॉलो follow करके यह जान सकते हैं कि आपका आधार कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है. आइए जानते हैं।
UIDAI के जरिए चलेगा पता
UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट website पर जाकर आप आधार कार्ड aadhar card से जुड़ी कई जरूरी सेवाएं घर Home बैठे प्राप्त कर सकते हैं. चाहे बात फोटो अपडेट update कराने की हो या नया आधार बनवाने की प्रक्रिया शुरू करने की यह पोर्टल Portal बहुत काम का है. क्या आप जानते हैं कि इस वेबसाइट website के जरिए आप यह भी देख सकते हैं कि आपका आधार कहां-कहां और कब-कब इस्तेमाल हुआ है? जी हां इसी वेबसाइट website के जरिए आप चुटकियों में पता लगा सकते है अपना आधार कहां और कब इस्तेमाल किया गया है।
अपने Aadhaar Card की हिस्ट्री कैसे चेक करें?
myAadhaar पोर्टल Portal पर जाएं: सबसे पहले आधिकारिक myAadhaar वेबसाइट पर विजिट visit करें।
OTP से लॉगिन करें: अपना आधार नंबर और दिख रहा कैप्चा कोड code दर्ज करें. इसके बाद “Login With OTP” पर क्लिक करें और अपने रजिस्टर्ड ragistetrd मोबाइल नंबर पर आए वन-टाइम पासवर्ड (OTP) की मदद से लॉगिन करें।
ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री देखें: लॉगिन login करने के बाद “Authentication History” विकल्प पर क्लिक click करें. यहां आप तारीख चुनकर उस अवधि में आपके आधार का कहां-कहां और कैसे इस्तेमाल हुआ, इसकी पूरी जानकारी information देख सकते हैं। लेनदेन की जांच करें: अगर कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत रिपोर्ट Report करें।