50 बच्चों से कम संख्या वाले सरकारी स्कूलों की लिस्ट बनाने में जुटे अधिकारी, पढ़िए सूचना
जनपद हापुड़ में 50 बच्चों से कम संख्या वाले परिषदीय सरकारी स्कूलों की लिस्ट बनाने में बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के अधिकारी जुटे हुए हैं। उक्त स्कूलों school के बच्चे दूसरे स्कूलों school में समायोजित हो सकते हैं।जनपद हापुड़ में 498 परिषदीय सरकारी स्कूल school हैं।
ये भी पढ़ें 👉 महत्त्वपूर्ण: शिक्षामित्र उपस्थिति प्रपत्र देखें एवं डाऊनलोड करें
इन स्कूलों school में 100 से करीब ऐसे स्कूल हैं जिनमें छात्र संख्या कम है। अब शासन के आदेश पर जिले का बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag कम छात्र संख्या वाले स्कूलों school की लिस्ट बना रहा है। खासकर 50 बच्चों से कम संख्या वाले स्कूलों school का डाटा तैयार हो रहा है। इन स्कूलों school के बच्चे दूसरे स्कूलों school में समायोजित हो सकते हैं। बीएसए रीतू तोमर ने बताया कि कम छात्र संख्या वाले स्कूलों की लिस्ट बनाई जा रही है। बाल वाटिकाएं बनाई जाएंगी।