UP Rain Update : यूपी में मानसून फिर मेहरबान, इन 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
UP Rain Update : गर्मी और उमस से बेहाल प्रदेश Pradesh के अधिसंख्य जिलों District में जल्द ही बारिश की फुहारें राहत दिलाएंगी। रूठा हुआ मानसून एक बार फिर प्रदेश को भिगोने जा रहा है। मौसम विभाग whether department के अनुसार यह बदलाव शनिवार की शाम या रात से दिखने लगेगा।प्रदेश के मध्य और पूर्वी हिस्सों में स्थित जिलों District में बारिश Rain शुरू हो जाएगी। रविवार से सोमवार के बीच 28 जिलों District में भारी बारिश Rain का पूर्वानुमान है।
ये भी पढ़ें 👉 Class Ka Video: टीचर है या साउथ का हीरो! क्लास में बदमाशों को उछाल-उछालकर पीटा, वायरल हुआ ये वीडियो
प्रदेश UP के अमौसी स्थित मौसम मुख्यालय के अनुसार मानसून mansoon की ट्रफ लाइन यानी मुख्य धारा प्रदेश से खिसक कर एमपी के उत्तर में चली गई थी। यही वजह रही कि करीब एक सप्ताह week से मध्य प्रदेश में भारी बारिश Rain हो रही है। साथ ही यूपी के ऐसे जिले District जो मध्य प्रदेश की सीमा से निकट थे, वहां भी बारिश हुई। दूसरी ओर अधिसंख्य जिलों District में बादलों cloud की आवाजाही चल रही है। खासतौर पर पिछले दो-तीन दिनों day’s में कहीं-कहीं बूंदाबांदी तो कहीं पर हल्की बौछार पड़ी। इसकी वजह मानसून mansoon की मुख्य धारा का अपने स्थान से दक्षिण में खिसक जाना था। अब यह ट्रफ लाइन वापस उत्तर की ओर बढ़ रही है।
इन जिलों में बेहद भारी वर्षा होने की संभावना
बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर एवं आसपास के इलाकों में।
भारी वर्षा होने की संभावना
सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, सीतापुर, अंबेडकर नगर, बागपत, मेरठ, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास के इलाकों में।