परिषदीय स्कूल के शिक्षक ने आठवीं के छात्र को बेरहमी से पीटा

By Jaswant Singh

Published on:

परिषदीय स्कूल के शिक्षक ने आठवीं के छात्र को बेरहमी से पीटा

‎गुलरिहा थाना क्षेत्र में एक परिषदीय स्कूल के शिक्षक पर आठवीं के छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है। छात्र की मां ने गुलरिहा पुलिस को तहरीर दी है। मामले की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल डुमरी नंबर दो की रहने वाली मंजू देवी का बेटा अभिषेक परिषदीय स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ता है। छात्र की मां ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शनिवार को बेटा स्कूल पढ़ने गया था। दोपहर में बिना किसी गलती के स्कूल के एक शिक्षक ने बेत वाली छड़ी से बेरहमी से पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर स्कूल में उलाहना देने गई तो शिक्षक ने अभद्रता की। बताया कि पिटाई से बेटे को काफी चोटें आई हैं। निजी चिकित्सक के यहां इलाज के बाद ही पुलिस को तहरीर दी। पुलिस तहरीर के आधार पर छानबीन कर रही है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```