UP का मौसम 21 जून 2025 : गर्मी से झुलसती झांसी में रिकॉर्ड ठंडक, 48 घंटे में मूसलाधार बारिश का अलर्ट
लखनऊ : यूपी का मौसम 21 जून 2025: उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह से बदल गया है। अगले 5 दिन यानी 26 जून तक बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही 22 जून तक प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। इसी क्रम में आज 21 जून को प्रदेश में झमाझम बारिश हो सकती है। झांसी अधिकतम तापमन 28.7°C के साथ प्रदेश में सबसे ठण्डा स्थान रहा।
मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही फतेहपुर, मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।