अनुपस्थित चल रहे अनुदेशकों का नहीं हुआ नवीनीकरण।
हाथरस: लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे 2 अनुदेशकों का नवीनीकरण इस बार नहीं हुआ है। तो वहीं दो अनुदेशक स्वेच्छा से त्याग पत्र विभागीय अधिकारियों को दे गए।विषय विशेषज्ञ के रूप में कई सालों पूर्व बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के उच्च प्राथमिक विद्यालयों vidalaya में अनुदेशकों की तैनाती हुई। हर साल अनुदेशकों का नवीनीकरण डीएम DM के अनुमोदन के बाद होता है।
ये भी पढ़ें 👉 TET पास शिक्षामित्रों की मुख्यमंत्री से नहीं हुई मुलाकात, धरना जारी रखेंगे
जनपद में लंबे समय से बिना बताये अनुपस्थित चल रहे अनुदेशकों anudeshako की जानकारी information शासन स्तर से मांगी गई थी। निर्देश मिलने के बाद बीएसए BSA ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों BEO को लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे अनुदेशकों anudeshako की जानकारी उपलब्ध कराए जाने के निर्देश जारी किए।
खंड शिक्षा अधिकारियों BEO ने अपने अपने ब्लाक में लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे अनुदेशकों anudeshako की जानकारी एकत्रित की। जनपद में सात अनुदेशक anudeshak ऐसे निकलकर आए जोकि लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे थे। अनुपस्थित चल रहे अनुदेशकों anudeshako का नवीनीकरण न किए जाने की संस्तुति करते हुए खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपनी अपनी रिपोर्ट बीएसए BSA को उपलब्ध करा दी।
बीएसए BSA ने अब सभी सातों अनुदेशकों anudeshako को कारण बताओ नोटिस notice जारी किये थे। अब अनुपस्थित चल रहे दो अनुदेशकों का इस सत्र के लिए नवीनीकरण नहीं हुआ है। तो वहीं दो अनुदेशक स्वेच्छा से त्याग पत्र दे गए। अब इस सत्र के लिए 270 में से 266 अनुदेशकों का नवीनीकरण डीएम DM के अनुमोदन के बाद किया गया है।