शिक्षक आए, फोटो खींचकर अपलोड किया और चले गए, पढ़िए पूरा मामला
बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश UP द्वारा संचालित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों vidalaya में सोमवार से शिक्षकों teacher को उपस्थित रह कर विभागीय काम निपटाने का आदेश दिया गया है किन्तु बारा क्षेत्र के विकास खंड शंकरगढ़ और जसरा के अधिकांश विद्यालयों vidalaya के शिक्षकों teacher ने सिर्फ खानापूर्ति की।
शिक्षकों ने विद्यालय vidalaya का ताला तो खोला किंतु उपस्थित दर्ज कर चले गए। क्षेत्र के बारा खास, पगुवार, शंकरगढ़ में अधिकांश शिक्षक काफी समय तक रहे और आपस में वार्तालाप करते रहे।पांडर, उमापुर, सेहुड़ा, पिपरांव, घुरमी आदि प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों vidalaya में शिक्षक आए और फोटो खींच कर अपलोड upload किया, उसके बाद चलते बने। कहीं कहीं तो सभी शिक्षक teacher उपस्थित भी नहीं हुए।इस तरह विद्यालय vidalaya खुलने और बंद होने की खूब चर्चा हो रही है।