UP Teachers Transfer: तबादले के बाद टीचर्स की सैलरी पर मंडरा रहा संकट, विभाग से हो गई ये भूल

UP Teachers Transfer: तबादले के बाद टीचर्स की सैलरी पर मंडरा रहा संकट, विभाग से हो गई ये भूल

लखनऊ। स्थानांतरण होकर दूसरे जिलों District में पहुंचे परिषदीय शिक्षकों teacher के सामने वेतन का संकट खड़ा होने की आशंका गहरा गई है। बेसिक शिक्षा विभाग vibhag ने शिक्षकों के तबादले तो कर दिए, परंतु उनकी मानव संपदा आइडी और अंतिम वेतन प्रमाण पत्र (एलपीसी) को संबंधित जिलों में अपडेट नहीं किया गया है।ऐसे में शिक्षकों teacher का वेतन जारी नहीं हो पाएगा। इस मामले में बीटीसी btc शिक्षक संघ teacher sangh ने निदेशक को पत्र भेजा है।

ये भी पढ़ें 👉 शिक्षकों के लिए भी ग्रीष्म अवकाश 30 जून तक बढाये जाने का निर्देश देने की मांग

पत्र में कहा गया है कि शिक्षकों teacher को अपने जिलों District से कार्यमुक्त हुए दो सप्ताह बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक उनकी आइडी ID और एलपीसी, नए जिलों District में अपडेट नहीं हुई है। 16 जून से स्कूल School खुलने जा रहे हैं और 21 जून को शिक्षकों teacher का वेतन vetan बन जाएगा।

ये भी पढ़ें 👉शिक्षकों के सोशल मीडिया अकाउंट पर रहेगी नजर, राजनीतिक पोस्ट पर लगाम लगाने की तैयारी

प्रमाण पत्र अपडेट न होने से संबंधित शिक्षकों teacher के सामने आनलाइन हाजिरी, छुट्टी और वेतन को लेकर समस्याएं होंगी। शिक्षकों teacher को इस माह वेतन vetan तो मिल ही नहीं पाएगा। बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने निदेशक से अपील की है कि आइडी I’d और एलपीसी से जुड़ी कार्रवाई जल्द पूरी कराने के लिए सभी बीएसए को निर्देश जारी किए जाएं।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join