Hariyali Teej 2025 : कब से शुरू होगा सावन और कब रखा जाएगा हरियाली तीज का व्रत? जान लें तारीखें

By Jaswant Singh

Published on:

Hariyali Teej 2025

Hariyali Teej 2025 : कब से शुरू होगा सावन और कब रखा जाएगा हरियाली तीज का व्रत? जान लें तारीखें

Hariyali Teej 2025 : इस साल सावन महीना 11 जुलाई 2025 से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 तक चलेगा. भगवान शिव को समर्पित सावन महीने के सारे सोमवार विशेष होते हैं सावन सोमवार व्रत रखना भगवान शिव की कृपा पाने का सबसे उत्‍तम तरीका है. इस साल सावन में कुल 4 सोमवार व्रत पड़ेंगे. साथ ही मंगला गौरी व्रत रखे जाएंगे. इसके अलावा हरियाली तीज व्रत भी सावन महीने में ही रखा जाता है।

सावन सोमवार 2025

पहला सोमवार- 14 जुलाई
दूसरा सोमवार- 21 जुलाई
तीसरा सोमवार- 28 जुलाई
चौथा सोमवार- 04 अगस्त

Hariyali Teej 2025

हरियाली तीज 2025

श्रावण मास में हरियाली तीज व्रत रखा जाता है. यह व्रत सुहागिन महिलाएं रखती हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार हरियाली तीज का रखने से पति की लंबी उम्र होती है. साथ ही वैवाहिक सुख मिलता है. हरियाली तीज के दिन महादेव और मां पार्वती की पूजा की जाती है. हरियाली तीज व्रत सावन महीने के शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है. वैदिक पंचांग के अनुसार, आषाढ़ शुक्‍ल तृतीया तिथि 26 जुलाई को रात 10 बजकर 41 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन यानी 27 जुलाई को रात 10 बजकर 41 मिनट पर समाप्‍त होगी. लिहाजा हरियाली तीज व्रत 26 जुलाई को किया जाएगा।

हरियाली तीज पूजा शुभ मुहूर्त

मुहूर्त का नाम समय
ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04:16 से 04:58
अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:00 से 12:57
विजय मुहूर्त दोपहर 02:43 से 03:38
गोधूलि मुहूर्त शाम 06:34 से 06:57
निशिता मुहूर्त रात 12:07 से 12:59

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```