Shikshamitra News : शिक्षामित्रों को समय से नहीं मिल रहा मानदेयmanday

Shikshamitra News : शिक्षामित्रों को समय से नहीं मिल रहा मानदेय

परिषदीय विद्यालयों vidalaya में तैनात शिक्षामित्रों shikshamitro को समय से मानदेय नहीं मिल रहा। प्रत्येक माह मानदेय में देरी होती है। जिससे शिक्षामित्र shikshamitra परेशान होते हैं। मई माह का मानदेय भी अब तक नहीं पहुंचा है।

ये भी पढ़ें 👉 मॉनसून को लेकर आ गई बड़ी खुशखबरी, इस तारीख से फिर शुरू होगी झमाझम बारिश

गुरुवार को शिक्षामित्रों ने बीएसए BSA कार्यालय पहुंचकर बीएसए BSA से मुलाकात की और समय से मानदेय mandey खातों में भेजने की मांग की। शिक्षामित्र संगठन के पदाधिकारी शुभम शक्ति भदौरिया, अजय यादव, आदित्य कुमार, सुखदेव सिंह, बीटू यादव आदि गुरुवार को बीएसए कार्यालय पहुंचे। बीएसए दीपिका गुप्ता को ज्ञापन देकर कहा कि खंड शिक्षाअधिकारियों BEO की लापरवाही के चलते प्रत्येकर माह शिक्षामित्रों shikshamitro के मानदेय mandey में देरी होती है। ब्लाकों से शिक्षामित्रों shikshamitro की हाजिरी समय से नहीं आ पाती।

जिससे मानदेय खातों में नहीं पहुंचता। शिक्षामित्रों shikshamitro का मानदेय समय से दिया जाए। बीएसए BSA दीपिका गुप्ता ने समस्या के निराकरण के लिए खंड शिक्षाधिकारियों BEO से फोन पर बात की और जल्द हाजिरी भेजने के निर्देश दिए। बीएसए BSA ने शिक्षामित्रों shikshamitro को आगे से समय से मानदेय मिलने का भरोसा दिया है।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join