मॉनसून को लेकर आ गई बड़ी खुशखबरी, इस तारीख से फिर शुरू होगी झमाझम बारिश
केरल kerla में जल्दी एंट्री के बाद भी धीमा पड़ा मॉनसून mansoon के फिर रफ्तार पकड़ने के आसार हैं। हालांकि, इसके लिए अभी करीब एक सप्ताह week और इंतजार करना पड़ सकता है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून mansoon 12 जून के बाद आगे बढ़ सकता है।सामान्य तौर पर 1 जून को केरल keral पहुंचने वाला मॉनसून mansoon 8 दिन पहले यानी 24 मई May को ही दस्तक दे चुका है।
ये भी पढ़ें 👉 16 जून से खुलेंगे बेसिक विद्यालय, स्कूल खुलने पर टीमें करेगी निरीक्षण
शानदार शुरुआत के बाद 29 मई से ही मॉनसून mansoon थमा हुआ है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट Report के अुसार, IMD यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में 12-13 जून June एक सिस्टम तैयार हो सकता है, लेकिन आउटपुट मॉडल्स के अलग नतीजों के कारण अनिश्चितताएं बनी हुईं हैं।
अखबार से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘कुछ मॉडल सिस्टम तैयार होने की बात कह रहे हैं, जबकि, अन्य ऐसा नहीं कह रहे। हम पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं और इसलिए इसे अपने पूर्वानुमान में शामिल नहीं किया।’ हालांकि, IMD का पूर्वानुमान संकेत दे रहा है कि मॉनसून Mansoon 12 जून से 18 जून June के बीच मध्य भारत और पूर्वी भारत के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ सकता है।
पूर्वानुमान से संकेत ये भी मिल रहे हैं कि इस अवधि में मॉनसून mansoon फिर रफ्तार पकड़ सकता है। इस दौरान मध्य भारत, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत Bharat में झमाझम बारिश Rain हो सकती है। IMD के अधिकारी ने कहा, ‘फिर सक्रिय होने के बाद मॉनसून mansoon का अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ना बारिश और मॉनसूनी हवाओं के जमने पर निर्भर करता है।’
कैसी होगी बारिश
संभावनाएं जताई जा रही हैं कि 12 से 18 जून June के बीच दक्षिण प्रायद्वीपीय में बारिश की गतिविधियां सामान्य से अधिक, मध्य भारत के कई हिस्सों में सामान्य से सामान्य से अधिक और उत्तर पश्चिम, पूर्व और पूर्वोत्तर में सामान्य से कम रह सकती हैं।
इधर, स्काईमेट वेदर एजेंसी ने बंगाल की खाड़ी में संभावित सिस्टम को लेकर कहा, ’10 जून तक पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती सर्कुलेशन बन सकता है। इसे दोबारा संगठित होने में 48 घंटे और लगेंगे।’ अखबार के अनुसार, स्काईमेट के अध्यक्ष जीपी शर्मा कहते हैं कि यह सिस्टम 11 जून June से तटीय क्षेत्रों में मौसम गतिविधि को सक्रिय कर सकती है। स्काईमेट ने 12 से 17 जून June के बीच मॉनसून mansoon के फिर रफ्तार पकड़ने का अनुमान लगाया है।