UP Whether update: यूपी के 14 जिलों में तेज आंधी का ऑरेंज अलर्ट, कल से पूरे प्रदेश मे बारिश के आसार

By Jaswant Singh

Published on:

UP Weather Update

UP Whether update: यूपी के 14 जिलों में तेज आंधी का ऑरेंज अलर्ट, कल से पूरे प्रदेश मे बारिश के आसार

लखनऊ,। मौसम विभाग Whether department ने यूपी UP के 14 जिलों District के लिए ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार सोमवार की सुबह से ही पश्चिमी यूपी, बुंदेलखंड के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। शाम तक लखनऊ और कानपुर भी चक्रवाती मौसमी परिस्थितियों के जद में आ जाएंगे।एक के बाद दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम whether तेजी से बदला है। इसकी एक वजह यह भी है कि पहले से मौजूद दो चक्रवाती परिस्थितियों से इसका मेल हो गया है।

अरब सागर की नमी यह चक्रवाती हवा तेजी से खींच रही है। नतीजतन नोएडा में 78 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी आई। मौसम विभाग whether department के अनुसार तीन जून तक यह परिस्थिति चरम पर होगी। ऐसे में 40 से अधिक जिलों District में आंधी, बारिश Rain या तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। कहीं कहीं बिजली या ओले गिरने का भी अलर्ट Alert है।

ये भी पढ़ें 👉 स्कूल बना अखाड़ा : महिला प्राचार्य और लाइब्रेरियन में जूतमपैजार, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें 👉 4 हजार से अधिक स्थानों पर योग दिवस के कार्यक्रम

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```